एबीवीपी ने बंगाल सरकार का फूंका पुतला

एबीवीपी ने बंगाल सरकार का फूंका पुतला
WhatsApp Channel Join Now
एबीवीपी ने बंगाल सरकार का फूंका पुतला


नई टिहरी, 06 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी व चंबा एसआरटी कैंपस के छात्रों ने बंगाल सरकार का पुतला फूंकते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बुधवार को नई टिहरी पीजी कालेज और एसआरटी कैंपस चंबा में एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने ममता बनर्जी की बंगाल सरकार का पुतला फूंकते हुए आरोप लगाया कि संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छलकपट कर यौन शोषण कर अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। यहां पर अधिकांश पीड़ित महिलायें अत्यंत पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति से हैं।

एबीवीपी ने तृणमूल सरकार के इस महिला विरोधी रवैये के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी कर बंगाल सरकार का पुतला दहन किया।

पुतला दहन के दौरान नई टिहरी पीजी कालेज में छात्र संघ अध्यक्ष युवराज शाह, सचिव जिशान, सह सचिव प्रदीप भंडारी, आदित्य नेगी, अंशुल चंद्र और एसआरटी कैंपस में छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, छात्र संघ महासचिव नम्रता मखलोगा, परिसर के इकाई अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी, दिव्यांशू, राजन, संस्कृति आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story