कुमाऊं विवि छात्र महासंघ में भी अभाविप का कब्जा
-पीयूष अध्यक्ष, सचिन व साक्षी उपाध्यक्ष, भावेश सचिव, आदित्य संयुक्त सचिव व अभिषेक कोषाध्यक्ष निर्वाचित
नैनीताल, 09 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के छात्र महासंघ के चुनाव गुरुवार को हो गये।कुमाऊं विवि छात्र महासंघ में भी अभाविप का कब्जा हो गया है।
छात्र महासंघ में अध्यक्ष के पद पर रामनगर के अभाविप यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पीयूष जोशी, उपाध्यक्ष के पद पर हल्दूचौड़ के अभाविप के सचिन फुलेरा, उपाध्यक्ष छात्रा के पद पर महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी की साक्षी टम्टा, सचिव के पद पर नैनीताल के अभाविप के भावेश सिंह सौंटियाल, संयुक्त सचिव के पद पर आदित्य गौतम तथा कोषाध्यक्ष के पद पर रुद्रपुर के अभिषेक कुमार निर्वाचित हुए।
हल्द्वानी के गौरव कांडपाल ने अध्यक्ष पद पर नामांकन कराने के बाद वापस लिया। इसके बाद सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अभाविप नेताओं ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अभाविप कार्यकर्ता बताया है। चुनाव अधिकारी प्रो. ललित तिवारी ने चुनाव परिणाम घोषित किए तथा विजय प्रत्याशियों को शपथ दिलाई तथा डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. नीता बोरा तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एचसीएस बिष्ट ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया में प्रो. आरसी जोशी, प्रो.रमेश चंद्र, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गीता तिवारी, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.आशीष तिवारी, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.हिमांशु लोहुनी, गणेश, नवीन तिवारी, मल्लीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी सहित पुलिस दल, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।