अनुपस्थित सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि, बाहर से दवा लिखने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
अनुपस्थित सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि, बाहर से दवा लिखने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश


- डीएम ने विकासनगर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण- मरीजों को चिकित्सालय में मिलेगा भोजन, डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति और मरीजों की सुविधाओं पर गहरी नजर डाली। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए, जिसमें दवाई काउंटर बढ़ाने, भोजन की व्यवस्था और बाहरी दवाइयां लिखने के मामलों की जांच शामिल है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के अवकाश पर रहने पर उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाए। साथ ही जो कर्मचारी उपस्थित नहीं हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान मरीजों और जनमानस से मिली शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। खासकर, बाहर से दवाई और जांच लिखे जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर को जांच के आदेश दिए और आख्या प्रस्तुत करने को कहा।मरीजों द्वारा चिकित्सालय में भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शीघ्र प्रभावी निर्णय लिया और अगले माह से मरीजों को चिकित्सालय में भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएनसीयू के बेहतर संचालन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने की अनुमति दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ नहीं सहा जाएगा और लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था की स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएमओ को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, तहसीलदार विकासनगर राजौरी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story