अशोक चड्ढा हत्याकांड में फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अशोक चड्ढा हत्याकांड में फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में बीते एक वर्ष पूर्व हुए बहुचर्चित अशोक चड्ढा हत्याकांड में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपित दीपक उर्फ कोती को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। ठिकाने बदलते हुए वह सिडकुल की एक औद्योगिक कंपनी में कार्य कर रहा था। जिस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। वहीं हत्याकांड में शामिल रहे पांच आरोपितों को पूर्व में ही कनखल पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एक साल पहले शिवलोक कालोनी निवासी रिटायर सिंचाई विभाग कर्मचारी अशोक चड्ढा का बैरागी कैंप में बने उनके एक आश्रम में गला रेत कर कत्ल कर दिया गया था। बाथरूम में उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ था।

इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के जिले का चार्ज संभालने के बाद ही कनखल पुलिस ने बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को दबोचा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story