पौड़ी पुलिस ने इनामी आरोपित को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पौड़ी पुलिस ने इनामी आरोपित को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार


पौड़ी गढ़वाल, 19 दिसंबर (हि.स.)महिला के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में फरार चले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीते 16 अगस्त को यमकेश्वर निवासी एक स्थानीय महिला ने थाना यमकेश्वर पर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि संदीप बिष्ट (पूर्व प्रधान किमसार), निवासी- ग्राम किमसार द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, कपड़े फाड़े गए और गाली-गलौच की गई। पीड़िता की शिकायत पर थाना यमकेश्वर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

बताया कि आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था व पुलिस को चकमा दे रहा था। कोर्ट द्वारा भी अभियुक्त का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। एसएसपी ने आरोपी पर 2,500 का इनाम भी घोषित किया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई। टीम द्वारा सर्विलांस एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त संदीप बिष्ट को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में महिला अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी, मुख्य आरक्षी प्रेम सिंह, लोकेश गिरी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story