हज यात्रा के नाम पर 40 लाख की ठगी में फरार आरोपित केरल से गिरफ्तार

हज यात्रा के नाम पर 40 लाख की ठगी में फरार आरोपित केरल से गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हज यात्रा के नाम पर 40 लाख की ठगी में फरार आरोपित केरल से गिरफ्तार




हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली ज्वालापुर में शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर ने 24 नवंबर 2020 को शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए रुपये 3949000 लेने व रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में फरार चल रहे आरोपी शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुट्टी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल की तलाश में केरल पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए आरोपित को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story