बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को भाया नैनीताल का विद्यालय, बताया 'हॉगवर्ड्स'

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को भाया नैनीताल का विद्यालय, बताया 'हॉगवर्ड्स'
WhatsApp Channel Join Now
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को भाया नैनीताल का विद्यालय, बताया 'हॉगवर्ड्स'


नैनीताल, 15 दिसंबर (हि.स.)। सरोवरनगरी में फिल्म ‘बन टिक्की’ की शूटिंग के लिए पिछले 15 दिनों से अधिक समय से नगर में रह रहे अभिनेता अभय देओल को नैनीताल की लोकेशन, खासकर यहां इन दिनों नजर आ रही ‘विंटर लाइन’ सहित प्राकृतिक सुंदरता काफी भा रही है। यहां तक कि उन्हें यहां फिल्म के शूटिंग स्थल नगर के एक विद्यालय में हॉलीवुड फिल्म-हैरी पॉटर के विद्यालय हॉगवर्ड्स और अपने जीवन के 10 वर्ष पुराने कॉलेज के दिन याद आ रहे हैं।

अभय देओल ने सोशल मीडिया पर नगर की चार फोटो एवं कई वीडियो शेयर किए है। इनमें से दो फोटो में वह स्वयं नगर के सेंट जोसफ कॉलेज के मैदान में फिल्म की शूटिंग यूनिट के साथ शाम के समय उभर रही ‘विंटर लाइन’ के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में विंटर लाइन एवं एक अन्य फोटो में नगर से दिखने वाले सूर्यास्त के सुंदर नजारे को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि अभय देओल इस फिल्म में नवोदित फिल्म अभिनेत्री नुसरत बरूचा के साथ पति-पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस फिल्म में अभय व नुसरत के ‘ऑन स्क्रीन’ पुत्र नगर के सेंट जोसफ कॉलेज में पढ़ते और यहां खेल मैदान में खेलते तथा नगर में कभी बच्चे को जोकर बनकर रोमांचित करने सहित अलग-अलग गतिविधियां करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग गत 29 नवंबर से नगर में एवं गत 11 दिसंबर से सेंट जोसफ कॉलेज में चल रही है। बताया गया है कि अभी 19 दिसंबर तक सेंट जोसफ कॉलेज में फिल्म की शूटिंग होनी है। नुसरत भरूचा कई दिन शूटिंग करने के बाद आज यहां से लौट चुकी हैं, जबकि अभय अभी यहीं है। इस फिल्म से करीब 4 वर्ष के बाद सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान और शबाना आजमी भी एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story