अबीर गुलाल के संग चला होली मिलन में गीतों का जादू
देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। ग्राफिक एरा के होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल के साथ गीतों का जादू भी चला। होली की मस्ती का अहसास कराते गानों पर शिक्षकों और चिकित्सकों ने भी खूब ठुमके लगाये।
शनिवार देर शाम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में इस समारोह का आयोजन किया गया। अबीर गुलाल के साथ शुरू हुए रंगारंग समारोह का आगाज विश्वविद्यालय के छात्रों के ग्रुप स्वरागिनी ने गढ़वाली कुमाऊंनी और हिंदी के गानों के साथ किया। इसके बाद वरिष्ठ गीतकार दीपक ने अपने नये और पुराने गानों से समां बांधा। दर्शकों की मांग पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल घनशाला ने गाने सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक आपरेशंस डॉ पुनीत त्यागी ने भी कार्यक्रम में गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। होली मिलन समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ संजय जसोला के साथ ही कुलसचिव डी के जोशी, डॉ अरविंद धर, ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन बंसल समेत काफी पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। समारोह का संचालन साहिब सबलोक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।