रात से सुबह तक हुई बारिश, भूस्खलन से गिरा दीवार, युवक चोटिल

WhatsApp Channel Join Now
रात से सुबह तक हुई बारिश, भूस्खलन से गिरा दीवार, युवक चोटिल


नैनीताल, 15 अगस्त (हि.स.)। बिड़ला रोड पर सीएमओ कार्यालय के मोड़ से पहले गुरुवार की सुबह भूस्खलन से एक युवक चोटिल हो गया। यहां एक दीवार के सड़क की ओर ढहने से तल्लीताल निवासी 25 वर्षीय राजा साह मलबे की चपेट में आ गया। इससे उसके पैर में चोट आई है। उसे उपचार के लिए बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगर में रात्रि से ही बारिश हो रही थी, जो सुबह तक जारी रही। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के लिए बच्चे घरों से भीगते हुए निकले और प्रभात फेरी भी बारिश के बीच निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी अपर माल रोड से निकली। इस दौरान काफी देर तक मॉल रोड पर दोनों ओर से वाहन भी चलते रहे। जबकि लोवर मॉल रोड पर रोज की तरह वाहन प्रतिबंधित रहे। इससे वहां भारी जाम की स्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story