खाई में गिरा व्यक्ति, मौत
Apr 23, 2025, 15:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
देहरादून, 23 अप्रैल (हि.स.)। यहां मसूरी मार्ग पर बाटा घाट के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र सलीम अहमद उमर निवासी मलिंगार लण्डोर कैंट मसूरी के रूप में हुई है।
जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून से बुधवार सुबर मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना की गई। टीम ने 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। हादसे के कारणाें का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

