ड्यूटी पर जाते समय नाले के तेज बहाव में बहकर खाई में गिरा युवक, मौत
देहरादून, 23 अगस्त (हि.स.)। कालसी थाना क्षेत्रांतर्गत जूडो कालसी से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे नाले के तेज बहाव में बहकर मोटरसाइकिल सवार एलएनटी कंपनी का कर्मचारी 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इससे कर्मचारी की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह शव खाई से बाहर निकाला गया।
गत 22 अगस्त की रात एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में जूडो से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे नाले के तेज बहाव में वह बह गया। मोटरसाइकिल समेत युवक सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। युवक रात भर नाले में पड़ा रहा। सुबह तक उसकी माैत हाे गई। शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल दिखने पर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला। मृतक कंपनी में ठेकेदार के साथ वेल्डिंग का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान योगेश कुमार (27) पुत्र भगवान दास निवासी कुंवरपुर जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।