हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में नहाते हुए डूबा
-एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
ऋषिकेश, 29 जून (हि.स.)। हरियाणा से अपने छह दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक रामझूला नाव घाट पर गंगा में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि थाना लक्ष्मणपुर क्षेत्र के अंतर्गत राम झूला नाव घाट पर एक युवक नहाते समय गंगा में डूब गया है। सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने मौके पर पहुंची। टीम ने युवक की खोज के लिए सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया है। युवक का अभी पता नहीं चल सका है। डूबने वाले युवक का नाम नरेश पुत्र बलदेव सिंह उम्र 35 वर्ष है। वह हरियाणा के जींद जिला के ग्राम करौंदा का रहने वाला है। वह अपने छह अन्य साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।