वाहन दुर्घटना में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रधानाचार्या के पुत्र युवा चिकित्सक की मौत
नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मंगोली के पास सोमवार देर शाम हुई एक दुर्घटना में नगर के एक प्रतिभावान युवक-युवा चिकित्सक की दुःखद मृत्यु हो गयी। मृतक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। दो कारों के बीच टक्कर की इस दुर्घटना में जिस तरह दोनों कारों में सवार अन्य लोग सकुशल हैं, और पीछे बैठे युवा चिकित्सक की मृत्यु हो गयी है, उस पर लोग संदेह भी जता रहे हैं, हालांकि पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम नगर से लगभग 25 किमी दूर मंगोली चौकी के अंतर्गत दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना में स्थानीय कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राहगीरों द्वारा निकटवर्ती कालाढुंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 24 वर्षीय अवनीश साह के रूप में हुई। अवनीश एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर मुजफ्फरनगर में किसी मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। उनके पिता जिला मुख्यालय में जाने-माने अधिवक्ता और उनकी माता अनुपमा साह नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या हैं।
बताया जा रहा है अवनीश अपनी कार से अपने मित्र के साथ कालाढूंगी से नैनीताल की ओर आ रहे थे। कार उनका मित्र चला रहा था और अवनीश पीछे बैठे थे। मंगोली के पास एक मोड़ पर सामने से आ रही दिल्ली के पर्यटकों की कार से उसकी कार की टक्कर हो गई।
पुलिस को देरी से मिली सूचना
नैनीताल के कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को देर से सूचना मिली। उधर कालाढुंगी के थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें चिकित्सालय के मेमो से घटना की सूचना मिली।
उधर, मंगोली पुलिस चौकी के प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता के अनुसार दूसरी कार को हरिनगर दिल्ली निवासी करन मलिक चला रहे थे। इस कार में तीन लोग सवार थे। तीनों को मामूली चोटें आई हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कालाढूंगी थाना पुलिस की ओर से शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।