बरेली से आई महिला गंगा स्नान के दाैरान ‌बही, एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्च अभियान

WhatsApp Channel Join Now
बरेली से आई महिला गंगा स्नान के दाैरान ‌बही, एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्च अभियान


ऋषिकेश, 12 अगस्त (हि.स.)। थाना मुनि की रेती अंतर्गत बरेली से परिजनों के‌‌ साथ ऋषिकेश गंगा स्नान करने आई एक महिला के जानकी सेतु से गंगा में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च‌ अभियान‌ प्रारम्भ कर दिया है।

एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि थाना मुनि की रेती से सोमवार की सुबह समय8:30 लगभग फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जानकी पुल घाट पर गंगा नदी में बह गई है। महिला का नाम चमेली देवी, उम्र 48 वर्ष, पत्नी मदन लाल कटैइया आत्माराम तहसील नवाबगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया‌ गया है।

चमेली देवी अपने परिवार के साथ बरेली से ऋषिकेश गंगा स्नान करने आई थीं। स्नान के दाैरान जानकी सेतु के निकट उनका पांव फिसल गया और वह गंगा में बह गईं,‌ घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ‌मौके‌ पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story