सेल्फी लेते वक्त नैनी झील में गिरी महिला, पुलिस ने बचाया

WhatsApp Channel Join Now
सेल्फी लेते वक्त नैनी झील में गिरी महिला, पुलिस ने बचाया


नैनीताल, 8 अप्रैल (हि.स.)। मोबाइल फोन खासकर स्मार्ट फोन एक बड़ी सुविधा के साथ नये दौर की एक बड़ी, जानलेवा समस्या भी बन गये हैं। खासकर सेल्फी लेने के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इधर नैनीताल में भी बीती रात्रि लगभग सवा 11 बजे मल्लीताल बोट स्टेंड के पास एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में नैनी झील में गिर गयी और उसकी जान पर बन आयी। इस घटना में नैनीताल पुलिस ने महिला को झील में डूबने से बचाकर कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

रात्रि लगभग 11.15 बजे की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास बीती रात्रि लगभग 11.15 बजे की है, जब प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला रेलिंग के पास खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह झील में जा गिरी। रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी मनोज कुमार, भारत रिजर्व पुलिस बल के आरक्षी मनोहर सिंह और चीता मोबाइल की टीम ने बिना विलंब किये स्थिति को समझते हुए तुरंत उसकी सहायता की और नाविकों की मदद से झील में गिरी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। तत्पश्चात महिला को तुरंत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story

News Hub