आवाहन अखाड़े ने बनाये तीन नए उपाध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
आवाहन अखाड़े ने बनाये तीन नए उपाध्यक्ष


हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महंत सत्य गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन लोगों को उपाध्यक्ष बनाने और नए भवन व कार्यालय का 2 अप्रैल 2026 को उद्घाटन किया जाना तय हुआ। इसके साथ ही अखाड़े के आंतरिक विषयों पर भी चर्चा की गई।

विचार विमर्श के उपरांत अखाड़े के महंत सत्य गिरि महाराज ने आवाहन अखाड़े के महन्त सुन्दर पुरी 16 मढी, महन्त जय विजय भारती 4 मढी और महन्त अवधुत गिरी 14 मढी को उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर तीनों संतों का स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story