बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर
पौड़ी गढ़वाल, 3 नवंबर (हि.स.)। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह में दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव के पहले दिन चित्रकला, कविता लेखन, विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
इस दौरान चित्रकला में यमकेश्वर के सचिन ने पहला, एकेश्वर की दीक्षा ने दूसरा और रिखणीखाल की दीपिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में दुगडडा की हिमांशी पहले, पौड़ी की गुनगुन दूसरे और पाबौ की साक्षी तीसरे स्थान पर रही। कविता लेखन में बीरोंखाल के रघुवेंद्र ने पहला, कोट की आरती ने दूसरा और पोखड़ा के अरमान ने तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान मेला में पौड़ी के सिमरन रावत पहले, पौड़ी की ऐश्वर्या नौटियाल दूसरे और पौड़ी की ही आशना तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, ब्लाक प्रमुख अस्मिता नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख नीरज पटवाल ने किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान गुसांई, मनोज कुमार, आदेश बहुगुणा, महेश राठौर, अंकित पंवार, नितीश शैलानी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

