उत्तराखंड के ब्लॉक प्रमुखों का दल पहुंचा ओडिशा
-वहां पहाड़ की संस्कृति, परंपरा, संस्कृति व पर्यटन स्थलों की उड़ीसा के निवासियों को दे रहे जानकारी
नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के ब्लॉक प्रमुखों का नौ सदस्यीय दल इन दिनों ओडिशा राज्य के भ्रमण पर गया हुआ है। बताया गया है कि इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ओडिशा में देवभूमि उत्तराखंड के परम्परागत परिधानों, पहाड़ की संस्कृति, परंपराओं व पर्यटन स्थलों से उड़ीसा के लोगों को फोटो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। यह सब उड़ीसा के निवासियों को काफी पसंद भी आ रहा है।
दल में शामिल भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि ओडिशा में उन्होंने ग्राम पंचायत रघुराजपुर के साथ जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर, धौलीपुरी मंदिर और बुद्ध मंदिर के दर्शन कर सबके कल्याण की कामना की। बताया कि रघुराजपुर ग्राम पंचायत ने वहां की हस्त कला को आजीविका का माध्यम बनाया है। इसके लिये गांव में आर्ट गैलरी के साथ बाजार स्थापित किया है।
इस दल में रामगढ़ की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, पाटी की सुमनलता, हवालबाग की बबीता भाकुनी, चौखुटिया की किरन बिष्ट, खटीमा के रणजीत नामधारी, काशीपुर अर्जुन कश्यप व बेतालघाट की आनंदी बधानी आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।