जानवरों से सुरक्षा को लेकर सांकेतिक धरना दिया

WhatsApp Channel Join Now
जानवरों से सुरक्षा को लेकर सांकेतिक धरना दिया


नई टिहरी, 25 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड किसान सभा की जिला कौंसिल ने जंगली जानवरों से आम लोगों व फसलों की सुरक्षा के लिए प्रभावी ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। जिसके बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की।

बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना देते हुए उत्तराखंड किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि जंगली जानवरों में बंदरों, सुअरों व आवारा पशुओं से खेती की हिफाजत और बाघ व तेंदुओं से मनुष्यों व पालतु पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री से मांग की, कि जंगली जानवरों के चलते खेती के साथ ही आम लोगों की जाने भी जा रही हैं। खेती व आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाये।

इस मौके पर किसानसभा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा, कृपाल सिंह कठैत, जबर सिंह, गुलाब सिंह, दिला राणा, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story