खेत में काम कर रही महिला पर ततैयों के झुंड ने किया हमला, जहर फैलने से हुई मौत
बागेश्वर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। कपकोट तहसील के कन्यालीकोट निवासी महिला पर बुधवार को ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। महिला के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
दरअसल, कन्यालीकोट निवासी हेमा देवी (40) पत्नी रवींद्र सिंह बुधवार सुबह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान ततैयों के झुंड ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया। घटना के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरव ने बताया कि ततैयों का झुंड अधिक होने से महिला जख्मी थी। अस्पताल पहुंचने तक महिला के शरीर में जहर फैल चुका था और उनकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।