बालखिला नदी में नहाते समय डूबकर छात्र की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बालखिला नदी में नहाते समय डूबकर छात्र की मौत


बालखिला नदी में नहाते समय डूबकर छात्र की मौत


गोपेश्वर, 9 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर बालखिला के समीप नहाते समय मंगलवार काे नदी में डूब जाने से छात्र की माैत हाे गई।

वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार को गोपेश्वर के नैग्वाड निवासी 18 वर्षीय प्रांजल पंखोली पुत्र सुरेंद्र पंखोली अपने कुछ दोस्तों के साथ बालखिला नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह नदी में बह गया। इसकी सूचना तत्काल चमोली पुलिस को दी गई। डीडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और युवक की खोजबीन शुरू की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक काे अलकनंदा नदी के संगम की तरफ बहते देखा था। बाद में जिला रेस्क्यू की टीम ने संगम की तरफ से प्रांजल निकालकर सीपीआर देने का प्रयास किया और प्रांजल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया गया है जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी यहां पर इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन ने यहां पर दिन में गश्त करने और नहाने गये युवकों को जागरूक करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story