नंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
नैनीताल, 16 अगस्त (हि.स.)। नगर में अगले माह प्रस्तावित श्रीनंदा देवी महोत्सव और श्रीरामलीला महोत्सव की सफलता के लिए शुक्रवार को आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के सभागार में महिलाओं के साथ बैठक हुई।
अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता और महासचिव जगदीश बवाड़ी के संचालन में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीनंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और दुकानदारों तथा भंडारों में डस्टबिन का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर जोर दिया गया। डोला विसर्जन के दौरान ठंडी सड़क में कम संख्या में लोगों की उपस्थिति की अपील की गई। 10 सितंबर को प्रश्नोत्तरी और पहाड़ी गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक में विधायक सरिता आर्य, शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी, मुकेश जोशी, जीत सिंह आनंद, उपाध्यक्ष अशोक साह, प्रबंधक बिमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल साह, प्रो. ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, धर्मेंद्र शर्मा, डॉ. सरस्वती खेतवाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।