सीएम हेल्पलाइन 1905 की शिकायताें काे जल्द निस्तारण करने के निर्देश

चंपावत, 18 मार्च (हि.स.)। चंपावत में मंगलवार को प्र. जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में दर्ज शिकायतों की स्थिति, उनके समाधान की प्रगति तथा शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें और निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 आम जनता और सरकार के बीच एक प्रभावी संवाद का माध्यम है, जिसके तहत जनता की समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान प्र. जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी अपील की कि वे इस हेल्पलाइन का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को उचित माध्यम से प्रस्तुत करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी, ईओ नगरपालिका चंपावत अशोक वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, जल संस्थान, पेयजल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी