डीएसबी परिसर में नशे और रैंगिंग के विरोध में निकाली रैली, किया जागरूक
नैनीताल, 13 अगस्त (हि.स.)। डीएसबी परिसर में यूजीसी के नियमानुसार नशे और रैंगिंग के विरोध में डीएसडब्ल्यू और 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग ने मंगलवार काे रैली निकाली। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे और रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना व उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक करना था।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र रैगिंग समाप्त करने में अपना योगदान दें समेत नशामुक्ति संबंधी नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी और एएनओ प्रो. हरीश बिष्ट ने किया। इससे पूर्व परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने रैली का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को इन हानिकारक आदतों से दूर रहने की सलाह दी। रैली में प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. लता पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।