नया वाहन लेकर जा रहा व्यक्ति रात्रि में वाहन सहित नदी में गिरा, सुबह चला पता

नया वाहन लेकर जा रहा व्यक्ति रात्रि में वाहन सहित नदी में गिरा, सुबह चला पता
WhatsApp Channel Join Now
नया वाहन लेकर जा रहा व्यक्ति रात्रि में वाहन सहित नदी में गिरा, सुबह चला पता


नैनीताल, 09 मार्च (हि.स.)। खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग में शुक्रवार देर रात हल्द्वानी से रानीखेत जा रहा एक ट्रैक्टर भुजान के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई।

सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है। ट्रैक्टर एक दम नया था। उसे चालक खरीदकर घर ले जा रहा था।

पुलिस के अनुसार बारखाम रानीखेत निवासी 34 वर्षीय चालक धीरज सिंह नेगी शुक्रवार को हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर लेकर रानीखेत जा रहा था। इसी दौरान खैरना से कुछ दूरी आगे भुजान क्षेत्र में अचानक उसका वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन नियंत्रण होकर करीब 100 मीटर से अधिक गहरी कोसी नदी में जा गिरा। इससे चालक धीरज वाहन भी घायल हो गया।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में वाहन देखा और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर पट्टी पटवारी पंकज फर्त्याल मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story