पैर फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति, घायल

WhatsApp Channel Join Now
पैर फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति, घायल


गोपेश्वर, 11 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम विनगढ़ में गुरुवार को एक व्यक्ति खाई में जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए देहरादून भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार विनगढ़ निवासी पृथ्वी सिंह अपनी गायों को चराने जंगल गया था। गायाें काे घास चराने के दाैरान चट्टान से पैर फिसलने से वह दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणाें काे मिली ताे ग्रामीणाें ने तीन किलाेमीटर डंडी के सहारे घायल को सड़क तक पहुंचाया। सड़क नहीं होने के कारण घायल काे सड़क तक पहुंचने में दो घंटा समय लग गया। उन्हाेंने बताया कि क्षेत्र में उचित स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की मांग करते आ रही है लेकिन न तो प्रशासन सुन रहा है और न सरकार।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story