घाेड़े की टक्कर से व्यक्ति नदी किनारे गिरा, एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now

गुप्तकाशी, 28 सितंबर (हि.स.)। गौरीकुंड के पास घाेड़े की टक्कर से एक व्यक्ति नदी किनारे गिर गया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया। यह घटना पावर हाउस के पास घटी थी। सोनप्रयाग के उपनिरीक्षक आशीष डिमरी ने आपदा प्रबंधन कार्यालय को इसकी सूचना दी थी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक कर्ण सिंह के निर्देशन में टीम ने माैके पर पहुंचकर व्यक्ति का रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से उसे अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story