नवोदय विद्यालय के फैब्रिकेटेड भवन में लगी भीषण आग, स्टाेर में रखा सामान जलकर राख
गोपेश्वर, 19 सितंबर (हि.स.)। चमोली जिले के गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय के टीन के फैब्रिकेटेड भवन में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे भवन के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है। हालांकि संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।
गुरुवार तड़के पौने चार बजे गैरसैंण थाना पुलिस और फायर यूनिट गैरसैंण काे घटना की सूचना मिली। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। छात्रों और कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया गया कि आग स्कूल के भंडारण कक्ष से शुरू हुई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसने इमारत के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया था। आग से भंडारण कक्ष में रखा खेल सामाग्री, बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।