स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


लोहाघाट (चम्पावत), 11मई (हि.स.)। पुलिस और एसओजी की टीम ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट क्षेत्र में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसओजी और लोहाघाट पुलिस टीम ने लोहाघाट के अंतर्गत खेतीखान सड़क मार्ग पर उधम सिंह नगर के नगला गांव निवासी 21 वर्षीय कुलदीप सिंह को 21.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर चम्पावत और लोहाघाट क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचता था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story