चार साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ, शव बरामद

चार साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ, शव बरामद
WhatsApp Channel Join Now
चार साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ, शव बरामद


देहरादून, 27 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी दून में बाघ की दस्तक से पुलिस और वन महकमे में अफरा तफरी फैल गयी। बीती रात बाघ घर के आंगन से एक चार साल के बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन महकमा मौके पर पहुंचा और बच्चे की तलाश शुरू की। उसका शव देर रात बरामद हो गया है।

उत्तराखंड राज्य में वन्य जीवों और मानव संघर्ष आम बात है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में आय दिन गुलदार व बाघों के हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं। इस क्रम में बाघ के हमले की खबर राजधानी दून में देर रात सामने आयी है। यहां राजपुर क्षेत्रांर्तगत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश (4) पुत्र अरुण सिंह को बाघ उनके घर के आंगन से उठा ले गया।

बाघ के 4 वर्षीय बालक को उठा कर ले जाने की सूचना मिलन पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लगातार कांबिंग कर बालक को तलाशने के निर्देश दिये गये। इसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीमों ने बालक की तलाश के लिए जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग अभियान चलाया गया। कांबिंग अभियान के दौरान पुलिस व वन विभाग की टीमों को देर रात बालक का शव बरामद हुआ। राजपुर क्षेत्र में बाघ की दस्तक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story