कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का अमेरिका में शोध के लिए फेलोशिप से हुआ चयन

कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का अमेरिका में शोध के लिए फेलोशिप से हुआ चयन
WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का अमेरिका में शोध के लिए फेलोशिप से हुआ चयन


नैनीताल, 20 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का चयन अमेरिका में शोध के लिए फेलोशिप के लिये हुआ है। चयनित छात्रा सुपोंग स्नेला मूलतः नागालैंड की हैं और वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम से पीएचडी कर रही है। उनका चयन ‘फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप’ के लिये यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी नोक्स विले यूएसए के लिये हुआ है।

सुपोंग ने वर्ष 2021 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग से अकार्बनिक रसायन में एमएससी की है। उनके 11 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। उनके शोधों का न्यूनतम इंपैक्ट फैक्टर 4 तथा अधिकतम 11 है। वह अगस्त में अमेरिका जायेंगी और बायो फ्यूल यानी जैविक ईधन पर शोध कार्य करेंगी। सुपोंग नागालैंड की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता का नाम इम्सुलेम और ऑटिशी है।

उनकी सफलता पर प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो.एबी मेलकानी, डॉ.गिरीश खर्कवाल सहित कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष, डॉ.दीपक, डॉ.दीपिका गोस्वामी व डॉ.दीपाक्षी जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story