चंडी घाट पर एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now
चंडी घाट पर एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख


हरिद्वार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। चंडीघाट पुलिस चौकी के पास बनी झुग्गी बस्ती की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों व आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका,लेकिन तब तक आग से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

मौके पर पहुंची सी.ओ. सिटी जूही मनराल के मुताबिक चंडीघाट चौकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़िया में किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से झोपड़ियों में फंसे परिवारों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अग्निकांड से करीब एक दर्जन झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story