लूटपाट की घटना को लेकर डीजीपी से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल
देहरादून, 05 सिम्बर,(हि.स.)। मुस्लिम सेवा संगठन और ऑल इंडिया मज़लिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन द्वारा शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने चमोली में मुस्लिम समुदाय के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना के संबंध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वास्त किया कि कानून के तहत उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमण्डल में मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, ऑल इंडिया मज़लिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर क़ाज़मी, नाज़ीम खान, कलीम अहमद, नाज़िम ज़ैदी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।