जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर से मिला हल्द्वानी के व्यापारियों का शिष्टमंडल

WhatsApp Channel Join Now
जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर से मिला हल्द्वानी के व्यापारियों का शिष्टमंडल


हल्द्वानी, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल आज को जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर रोहित श्रीवास्तव से मिला और व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।

इस दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते व्यापारियों के कर निर्धारण के मामले वर्षो से अधर में हैं। इसके कारण सैकड़ों व्यापारी परेशान हैं और तनाव का सामना कर रहे हैं। इसलिए व्यापारियों के दशकों पुराने कर निर्धारण के मामले वन टाइम सेटलमेंट कर व्यापारियों को राहत दी जाये। उन्होंने व्यापारियों को पूर्व की भांति नोटिस ई मेल की जगह मैनुअल भेजने, व्यापारियों की सहूलियत के लिए टैक्स जमा करने की सुविधा गूगल-पे से भी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा बजट में 17-18, 18-19, 19-20 में लेट फीस और ब्याज को माफ करने का हवाला देते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने जैसी मांगें उठाईं।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए हेल्प डेस्क शहर के बीचोंबीच लगाई जाए, जिसके लिए जीएसटी विभाग को व्यापार मंडल स्थान उपलब्ध करवाएगा। साथ ही राजस्व बढ़ाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नए रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप अति शीघ्र लगाए जाएं। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि व्यापारियों के पुराने कर निर्धारण के मामले में वन टाइम सेटलमेंट के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा और शीघ्र ही हल्द्वानी में भी एडिशनल कमिश्नर व्यापारियों के मामले सुनेंगे और उनका निस्तारण किया जाएगा।

ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता, नगर महामंत्री ऋषभ पाठक, जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज, राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद आनंद, दीपक माहेश्वरी, विजय शर्मा, गौरव अग्रवाल, चमन गुप्ता, ध्रुव साह, कुंदन रावत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story