बाबा नीब करौरी महाराज के गृहस्थ व आध्यात्मिक जीवन पर लिखी पुस्तक का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
बाबा नीब करौरी महाराज के गृहस्थ व आध्यात्मिक जीवन पर लिखी पुस्तक का विमोचन


नैनीताल, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड की निवासी डॉ. कुसुम शर्मा की प्रसिद्ध संत बाबा नीब करौरी महाराज पर लिखी पुस्तक ‘महाप्रभु महाराजजी श्रीनीब करौरी बाबा-पावन कथामृत’ का हनुमानगढ़ी मंदिर सभागार में विमोचन किया गया।

पूर्व में अल्मोड़ा आकाशवाणी में उद्घोषिका रह चुकी डॉ. शर्मा सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज में शिक्षिका हैं। इससे पहले वह बाबा नीब करौरी महाराज की शिष्या मौनी मां पर भी दो पुस्तकें लिख चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबाजी की पुत्री गिरिजा भटेले से मिली प्रेरणा से इस पुस्तक का लेखन किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बाबा नीब करौरी महाराज ने स्वयं स्वप्न में आकर उन्हें इस पुस्तक को लिखने की अनुमति दी थी।

पुस्तक में महाराज के दो पुत्रों, एक पुत्री, और उनके पारिवारिक रिश्तों के बारे में भी जानकारी दी गई है। साथ ही उनके गृहस्थ और आध्यात्मिक जीवन के संतुलन को उजागर करते हुए यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि किस प्रकार एक महान संत के जीवन में गृहस्थ जीवन का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है।

इस दौरान डॉ. महेंद्र पाल सिंह, राजेश शर्मा आदि लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story