एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
देहरादून/रुद्रप्रयाग, 20 मार्च (हि.स.)। रुद्रप्रयाग जिले के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक देर रात्रि आपदा कण्ट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग को शिव नंदी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। उक्त वाहन बोलेरो कैम्पर (यूके-02सीए- 0826) लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। वाहन में कुल 02 व्यक्ति सवार थे। दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम की ओर से 01 शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था। देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया और फिर शव को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम दरपान सिंह 53 वर्ष पुत्र भीम सिंह और गंगा सिंह 31 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जर्थी होकारा, जिला पिथौरागढ़।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।