स्मार्ट बैरक में पुलिसकर्मियों को मिलेगी सभी सुविधाएं
देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने क्लेमेनटाउन थाने के स्मार्ट बैरक का उद्घाटन किया। स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने जवानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। उनकी पहल से अन्य थानों की बैरिकों में भी अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक सुविधायें देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/साकेती/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।