नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, तीन लाख सात हजार रुपये के नकली नोट बरामद
हल्द्वानी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अब तक सात आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3 लाख 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य मालदा (पश्चिम बंगाल) से नकली नोट लाते थे और फिर उन्हें उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों में चलाते थे। आरोपिताें ने एक अज्ञात करंट अकाउंट भी खोला था, जिसमें लाखों रुपये की लेनदेन हुई थी। पुलिस क्रिप्टोकरंसी के एक संभावित कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
पूछताछ में आरोपिताें के नाम शिवम वर्मा, पुत्र महेश चंद्र वर्मा अंबेडकर नगर, आसिफ अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी बरेली, सैयद मोज्जम पुत्र सैयद इबने अली बरेली, अली मोहम्मद पुत्र मौ राज संजय नगर हाथीखाल लालकुआं, विनोद कुमार पुत्र बिशन राम विकासपुरी खैरानी, संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी और विजय टम्टा स्व. नारायण टम्टा निवासी घोड़ानाला बिंदुखत्ता बताया। अभी तक पुलिस इस मामले में पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।