बढ़ते महिला अपराध को लेकर रीजनल पार्टी का सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

WhatsApp Channel Join Now
बढ़ते महिला अपराध को लेकर रीजनल पार्टी का सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका


देहरादून, 28 अगस्त (हि.स.)। बढ़ते महिला अपराध को लेकर गांधी पार्क से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बुधवार को सचिवालय कूच के लिए निकले। सचिवालय से कुछ ही दूरी पर पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया। थोड़ी देर नोंकझोंक के बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने वार्ता कर पार्टी की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को राजनीतिक और धार्मिक चश्मे से देखना बंद करना होगा, तभी अपराध रुक सकेंगे। इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल, द्रौपदी रावत, शशि रावत, रामेश्वर पांडेय, अनुपमा भारद्वाज, शशि रावत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story