स्तन कैंसर से जूझ रही प्रीति पंत को आर्थिक मदद की दरकार, परिवार ने आमजन से की अपील
नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। बीमारी केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी व्यक्ति काे कमजाेर कर देती है। नैनीताल के गेठिया निवासी 32 वर्षीय प्रीति पंत लंबे समय से स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण प्रीति के परिवार को उनके इलाज में काफी कठिनाइयाें का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति में प्रीति और उनके परिवार ने सामाजिक, राजनीतिक संगठनों और आम जनता से मदद की गुहार लगाई है।
वर्तमान में प्रीति पंत का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। वह अपने मायके में रहती हैं और उनका चार साल का बेटा भी है। उनकी देखभाल और खर्च का जिम्मा उनकी बड़ी बहन हेमा जोशी ने उठाया है।
चिकित्सकों ने प्रीति के इलाज का अनुमानित खर्च लगभग पांच लाख रुपये बताया है, जिसे जुटाना उनके परिवार के लिए कठिन हो रहा है। पहले ही उपचार पर बड़ी धनराशि खर्च हो चुकी है, जिससे हेमा जाेशी की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजाेर हो चुकी है। अब वह अपनी बहन का उपचार कराने में असमर्थ हो गई हैं, इसलिए उन्होंने सभी से आर्थिक मदद की अपील की है।
हेमा जोशी की सहायत के लिए उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या- 34706527885 (आईएफएससी कोड- एसबीआईएन0001352) पर याेगदान किया जा सकता है। साथ ही 9479421071 नंबर पर संपर्क कर भी मदद की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Kamleshwar Sharan / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।