स्पाइडर ट्रैक टूर एजेंसी पहली बार सतोपंथ पर्वत पर करेगी परिक्रमा

WhatsApp Channel Join Now
स्पाइडर ट्रैक टूर एजेंसी पहली बार सतोपंथ पर्वत पर करेगी परिक्रमा


-जिलाधिकारी रुहेला ने शनिवार को हरि झंडी दिखाकर की रवानगी

उत्तरकाशी, 27 अगस्त (हि.स.)। समुद्र तल से 7075 मीटर की ऊंचाई पर पहली बार उत्तरकाशी स्थित स्नो-स्पाइडर ट्रैक टूर एजेंसी पहली बार सतोपंथ पर्वत पर परिक्रमा करेगी। शनिवार को तीन सदस्यीय दल को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलेक्ट्रेट परिसर से फ्लैग ऑफ किया। जिलाधिकारी ने सतोपंथ परिक्रमा करने जा रहे दल को बधाई व शुभकामनाएं दी।

एवरेस्ट विजेता बिष्णु सेमवाल बताया कि स्नो स्पाइडर ट्रैक एंड टूर टीम हिमालय में अज्ञात क्षेत्र का पता लगाने का प्रयास करते हैं। इन अभियानों का फोकस मुख्य रूप से घाटियों को कॉल्स / पास से जोड़ने वाले मार्गों को खोजने का रहता है। इससे पूर्व हम लोगों के द्वारा माउंट शिवलिंग परिक्रमा अभियान किया गया जो कि सफल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

Share this story