तीर्थ नगरी में लगी पठान फिल्म का हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now


-पठान फिल्म से तीर्थ नगरी की भावनाओं को पहुंच रही है ठेस : अजय सिंह

-नगर कोतवाल को सिनेमा घर के मालिक के विरुद्ध दिया ज्ञापन

ऋषिकेश, 25 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आज से लगी शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का हिन्दू जागरण मंच और भैरव सेना ने संयुक्त रूप से सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान सिनेमा घर के मालिक की अभद्रता को लेकर नगर कोतवाल को ज्ञापन भी दिया।

बुधवार की दोपहर हिन्दू जागरण मंच के मंत्री और विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री अजय सिंह भगवा, नगर संयोजक शक्ति वर्मा ,भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, और बजरंग दल के नेतृत्व मैं ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित रामा पैलेस के बाहर सिनेमा घर में लगाई गई पठान पिक्चर का नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अजय सिंह भगवा ने कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है जहां इस प्रकार की फिल्म लगाकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने का कार्य किया गया है, जिसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में हिन्दू विरोधी एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत कुछ तथाकथित साधुओं को हिन्दू संतों के विरोध में खड़ा किया जा रहा है, तो वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस प्रकार की फिल्म दिखा कर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसे हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, संजय पंवार, अन्नू राजपूत, अमन, जबर सिंह नगर मंत्री विश्व हिन्दू परिषद, अजय पाठक, मनोज पाल ,विशाल वर्मा, पवन कुमार, प्रेम जुनेजा रायवाला मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, विश्व हिन्दू परिषद राहुल कुमार ,अजय वर्मा, पंकज वर्मा ,हर्ष वर्मा, साहिल वर्माआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।,

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story