देहरादून में फिल्म पठान का विरोध
देहरादून, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी संगठनों की ओर से फिल्म पठान का विरोध जारी है। बुधवार को हिन्दूवादी संगठनों ने मॉल में पहुंच पठान फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।
हिन्दूवादी संगठन हरिद्वार बाईपास पर स्थित मॉल में पहुंचे और उन्होंने वहां पर पठान फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि ऐसी फिल्मों में अक्सर हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। उनका कहना है कि फिल्म में बहुत सारे ऐसे दृश्य हैं, जिनसे हिन्दुओं की भावनाओं ंको ठेस पहुंचती है और निर्माताओं को इन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कि वह पूरे प्रदेश में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ताकि इस प्रकार की फिल्में जो हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है उन पर लगाम लगायी जा सके। प्रदर्शन करने वालों में राधा सेमवाल धोनी, ललित शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।