26 को कंडारा में होगा बहुद्देशीय शिविर

WhatsApp Channel Join Now
26 को कंडारा में होगा बहुद्देशीय शिविर


गोपेश्वर, 24 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के विकास खण्ड कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कण्डारा में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दो बजे तक बहुउदेशीय शिविर/जनता दरबार किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विभागों को शिविर में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Share this story