सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोचिंग के लिए दो सौ से अधिक बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा

गोपेश्वर, 22 नवम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में छठवें बैच के चयन के लिए मंगलवार को पीजी काॅलेज गोपेश्वर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
प्रभारी अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि सिविल सर्विसेज में कोचिंग लेने के इच्छुक जनपद के 326 युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें से 209 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सौ प्रश्न पूछे गए थे। इसमें सामान्य अध्ययन, गणित तथा अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल थे। इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।
परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से मैरिट के अनुसार पहले सौ अभ्यर्थियों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा और अगले 6 महीने तक जिला प्रशासन के माध्यम से निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के दौरान युवाओं को आईएएस/पीसीएस की ओर से व्याख्यान भी दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान जिला खपदा प्रबन्ध अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कोचिंग सेंटर एनके जोशी, शिक्षक बीपी पोखरियाल, डीएस नेगी, आशुतोष पंत मौजूद थे।
जिला प्रशासन की ओर से पीजी काॅलेज गापेश्वर में संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में अब तक पांच बैच की कोचिंग सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी हैं। युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारियों के लिए दी जा रही है। प्रेरणा कोचिंग सेंटर से अब तक 30 युवा सरकारी सेवाओं चयनित हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।