विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए मिलेंगे पदक
देहरादून, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतन्त्र दिवस पर उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक नामित किया गया है। जिनको यह पदक किया जाएगा, उनमें पुलिस अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव तथा राजीव बलूनी के नाम शामिल हैं। दोनों अधिकारी होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में कार्यरत हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदक गोविन्द सिंह खाती, राजपाल राणा को दिया जा रहा है। डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को वर्ष 2017 में तथा डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल राजीव बलूनी को वर्ष 2016 में सराहनीय सेवा का राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने अधिकारियों को इस पदक पर शुभकामना दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।