बालिका पोषण योजना अभियान शुरू

बालिका पोषण योजना अभियान शुरू


गुप्तकाशी, 21 सितंबर (हि.स.)। बाल विकास परियोजना जखोली व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण अभियान योजना के अंतर्गत बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की गई।

राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज जयंती-कोठियाड़ा में आयोजित कैंप के दौरान बालिकाओं को कुपोषण से दूर करने व व्यक्तिगत साफ-सफाई पर जानकारी दी गई। इस दौरान बाल विकास विभाग जखोली ब्लाॅक समन्वयक बलराम कोठारी, डाॅ. दिनेश, डाॅ. पवन रावत, प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र मैठाणी, दीपक डिमरी, धनंजय भंडारी, रंजना बैरवाण आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिपिन सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story