अलग-अलग मामलों में वांछित पांच आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 22 नवंबर (हि.स.)। जनपद की थाना भगवानपुर तथा थाना झबरेड़ा पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में वांछित 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित गोवंश की तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस कप्तान के पी आर ओ विपिन पाठक ने बताया की थाना भगवानपुर में चोरी के मामले में वांछित देवी सिंह निवासी ग्राम रणमनपुर, थाना नागल,जिला सहारनपुर तथा झबरेड़ा थाने में चोरी के आरोपित विशाल निवासी गांव कुंजा बहादुरपुर, मेवा व दीपांशु निवासी गांव शेरपुर थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया है।
उधर भगवानपुर पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमे में फरार चल रहे रहमान निवासी गांव सिकंदरपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।