शेरवुड कॉलेज में आयोजित हुई 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिप

WhatsApp Channel Join Now
शेरवुड कॉलेज में आयोजित हुई 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिप


नैनीताल, 07 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में मंगलवार को 98वीं इंटर हाउस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में फ्रायर टक हाउस 538 अंकों के साथ विजेता रहा, जबकि रॉबिन हुड 521 अंकों के साथ उपविजेता रहा।

एलन ए डेल हाउस 498 अंकों के साथ तीसरे और लिटिल जॉन हाउस 466 अंकों के साथ चौथे स्थान रहा। व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर सृष्टि सिंह जूनियर गर्ल्स की चैंपियन, तान्या राजपूत सीनियर गर्ल्स की चैंपियन रहीं। जबकि बालकों में आदेश पीएस गिल डी डिवीजन, शिवम चौधरी और ओवैस सिद्दीकी सी डिवीजन, अनुराग मित्तल बी डिवीजन तथा प्रबेश के शाह ए डिवीजन के चैंपियन रहे। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विजेता टीम तथा व्यक्तिगत चैंपियनों को पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story