आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं नेटवर्क
देहरादून, 02 मई (हि.स.)। दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश निवासी नौ सट्टेबाजाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी ने एक दिन में ऑनलाइन सट्टा से लगभग नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया था। पूरे मैच में लगभग एक करोड़ रुपये कलेक्शन किया जाना था। खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। ऑनलाइन सट्टा के तार दुबई से जुड़े हैं।
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने तत्काल क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में राजपुर थाना में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की। टीम ने राजपुर क्षेत्रांतर्गत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे एक फ्लैट में दबिश देकर आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजपुर थाना में सट्टेबाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
दुबई से चल रहा ऑनलाइन सट्टा का नेटवर्क
सट्टेबाजाें ने पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति चलाता है। देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देखता है। मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हैं। लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं। ऑनलाइन सट्टे की साइटों की आईडी एवं लिंक शुभम मोबाइल के जरिए उपलब्ध कराता है और पैसे लेकर ऑनलाइन प्वाइंट्स उपलब्ध कराता है, जिन्हें अभियुक्तों की ओर से आगे लोगों को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सट्टा खिलवाया जाता है। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है।
एक करोड़ रुपये किया जाना था कलेक्शन, पुलिस ने खेल किया समाप्त
सट्टेबाजों ने गुरुवार को आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग नौ लाख 25 हजार रुपये का कलेक्शन किया था। पूरे मैच में लगभग एक करोड़ रुपये कलेक्शन किया जाना था परंतु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान पिछले एक माह में अभियुक्तों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन की पुलिस को जानकारी मिली है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।
सट्टा खेलने वालों को भेजा जाता है लिंक
सट्टेबाजाें की ओर से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को एक लिंक भेजा जाता है जिसे क्लिक करते ही उन्हें एक नंबर उपलब्ध हो जाता है। फिर उक्त नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करके ग्राहक से संपर्क करते हुए उनका व्हाट्सएप डाटाबेस तैयार किया जाता है। सट्टा खिलाने में प्रयुक्त तीनों ग्लोबल साइटों में से ग्राहक की ओर से चयन की गई साइट के माध्यम से उसे व्हाट्सएप के जरिए डिपाॅजिट स्लिप उपलब्ध कराते हैं। इसमें बैंक की डिटेल दी जाती है। उक्त बैंक खातों में ही पैसों का लेनदेन होता है। पेमेंट साइट के बाद ग्राहक की आईडी जेनरेट होती है और पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराया जाता है।
उसके बाद ग्राहक गूगल क्रोम से उक्त ग्लोबल साइट को खोलकर ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। पैसा जीतने पर ग्राहक व्हाट्सएप के माध्यम से अभियुक्तों से संपर्क करते हैं। एक ऑनलाइन विड्रॉल फार्म भरवाकर पैसे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।
मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ के नौ सट्टेबाज देहरादून में गिरफ्तार
गिरफ्तार सट्टेबाजों में सिराज मेमन (26) पुत्र अब्दुल फरीद निवासी सिविल लाइन निकट साई मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ़, सौरभ (23) पुत्र जानकी राम निवासी आसाराम बापू के आश्रम के सामने गली नंबर 2 जिला चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी (20) पुत्र इंद्र अधिकारी निवासी कोरबा थाना एक्सल जनपद कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता (29) पुत्र सीताराम निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश, सोनू कुमार (23) पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी मिन्ह कॉलेज जनपद औरंगाबाद बिहार, मोनू (24) पुत्र हरीश निवासी अंबिकापुर थाना माली जनपद सरगुआ छत्तीसगढ़, विकास कुमार (33) पुत्र हरेंद्र निवासी कर्जा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, शिवम (33) पुत्र अरुण निवासी थाना टिकरापारा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़, शत्रुघ्न कुमार (21) पुत्र राजकुमार निवासी जीवन नाथ थाना सरैया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हैं।
आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल, एटीएम, डेबिट कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद
पुलिस टीम ने सट्टेबाजों के पास से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल, पांच एक्स टेंशन बोर्ड, 10 मोबाइल जार्जर मय डाटा केबल, लैपटॉप चार्जर अलग-अलग कंपनी के, एक माउस, दो कापी नोट पैड, दो एटीएम कार्ड, एक डेबिट कार्ड, दो जीओ बोर्ड बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मसूरी अनुज कुमार समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।